कौशाम्बी, अगस्त 5 -- सदर तहसील के बहादुरपुर गांव मे कच्चा मकान ढहने से मां-बेटी की मौत के बाद मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। ढांढ़स बंधाते हुए उन्होंने परिजनों को शासन-प्रशासन से हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। बहादुरपुर गांव में कच्चा मकान ढहने से तीन अगस्त को मां प्रेमा देवी, बेटी साधना की मलबे में दबने से मौत हो गई थी। जबकि दूसरी बेटी आराधना गंभीर रूप से घायल है। जानकारी होने पर मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए अधिकारियों से बातकर उन्हें हर संभव मदद कराने को कहा। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक चायल विजय प्रकाश, जिला संयोजक राजेश साहनी, अधिवक्ता कुलदीप शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्र पप्पू, राम सूरत र...