नैनीताल, मई 13 -- नैनीताल। अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल की कक्षा 10 की छात्रा चित्रांशा रावत ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 80.4फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। चित्रांशा के पिता विष्णु रावत और माता नंदा रावत दोनों ही दैनिक श्रमिक हैं, लेकिन बेटी की सफलता ने पूरे मोहल्ले को गर्व से भर दिया। स्थानीय लोगों की ओर से चित्रांशा के माता-पिता को बधाइयां दी जा रही हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य जयश्री समेत शिक्षकों ने चित्रांशा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...