बगहा, सितम्बर 24 -- एमजेके कॉलेज के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की समस्याएं अब बढ़ने लगी हैं। पूर्व के प्राचार्यों द्वारा की गई नियुक्तिऔर बिहार विवि की जांच और वर्तमान प्राचार्य को किसी भी प्रकार की नियुक्ति पर लगी रोक के बाद हटाये जाने की आशंका से कर्मी सहमे हुए हैं। अब दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने संघ बनाकर विश्वविद्यालय के साथ-साथ महाविद्यालय प्रशासन का भी विरोध शुरू कर दिया है। दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का कहना है कि वे भी महाविद्यालय में सामान्य शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की तरह प्रतिदिन काम करते हैं। महाविद्यालय में जो भी काम उन्हें दिया जाता है उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करते हैं। इसके बावजूद विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय प्रशासन उनकी नौकरी पर तलवार लटकाए हुए है। जबकि उनकी मांग है कि नौकरी को नियमित किया जाय। उनका कहना है कि जब...