मोतिहारी, सितम्बर 21 -- मोतिहारी,निप्र। महाविद्यालय कर्मचारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक मोतिहारी शहर के लक्ष्मी नारायण दूबे महाविद्यालय सभागार में रविवार को संपन्न हुई । इस बैठक में जिले के मुंशी सिंह कॉलेज , डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय, एस एन एस कॉलेज व पूर्वी चंपारण के सभी अंगीभूत कॉलेजों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि दैनिक वेतन भोगियों का स्वीकृत पद पर सेवा समायोजन किया जाए । दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । विश्वविद्यालय प्रशासन उनके साथ भेदभाव कर रहा है । उनसे नियमित कर्मियों की तरह कार्य लिया जा रहा है लेकिन उनके अनुरूप वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है । उन्होंने कुलपति से सभी प्राचार्यो को आद...