दरभंगा, जनवरी 28 -- दरभंगा। लनामिवि के सीनेट की बैठक में विवि मुख्यालय में 14 नवंबर से आंदोलन कर रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का मामला छाया रहा। सदस्यों ने आंदोलन समाप्त कराने में विवि प्रशासन की उदासीनता पर रोष जताते हुए अविलंब न्यायादेश के आलोक में उनकी मांगों को पूरा करने पर जोर दिया। कुलपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत करते हुए विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने इनका मामला उठाते हुए कहा कि 11 दैनिक वेतन भोगी कर्मी ढाई माह से आंदोलन कर रहे हैं, इसे अविलंब समाप्त कराया जाए। एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने कहा कि विवि के कर्मी भूखे रहें, यह शोभा नहीं देता। डॉ. अंजीत चौधरी ने कहा कि 75 दिनों से ये कर्मी कड़ाके की ठंड में आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन विवि प्रशासन असंवेदनशील बना हुआ है। न्यायालय का निर्णय उनके पक्ष में है, लेकिन न्यायादेश पर सुनवाई नहीं ह...