सीवान, मई 3 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर के गांधी मैदान में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर गुरुवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय अरंडा के तत्वावधान में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक बैंक के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को समर्पित रही। इसमें क्षेत्रीय कार्यालय व इसके अंतर्गत सभी शाखाओं के कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी रही। बैठक की अध्यक्षत संजय पाठक ने की। उन्होंने बैंक कर्मियों की निष्ठा और योगदान की सराहना करते हुए कहा कि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी वर्षों से बैंक के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने भारत सरकार की तरफ से उत्तर व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंकों को मिलाकर बिहार ग्रामीण बैंक बनाए जाने के निर्णय का स्वागत किया।बैठक के दौरान कर्मचारियों ने आशा व्यक्त की कि...