बागपत, अगस्त 4 -- नगर के बांके बिहारी मंदिर धर्मशाला में रविवार को दैनिक रेलयात्री संघ द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यात्रियों को होने वाली विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में संघ के सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण सुविधाओं की मांग की, ताकि यात्रियों की यात्रा अधिक सुरक्षित और आरामदायक हो सके। दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष घमंडी लाल के नेतृत्व में आयोजित बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विचार मंथन किया गया। यात्रियों का कहना है कि दैनिक ट्रेनों में नियमित रूप से टिकट निरीक्षण किया जाए। ट्रेन में मदिरा सेवन करने वालों पर सख्त अंकुश लगाया जाए ताकि अन्य यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं महिला डिब्बों में महिला पुलिस की तैनाती अनिवार्य रूप से किए जाने की मांग की गई, जिससे महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित...