बागपत, जून 24 -- दिल्ली शामली रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को दिल्ली जंक्शन के स्थान पर शाहदरा से वापस लौटाने की संभावित योजना के विरोध में दैनिक यात्री संघ ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजा। संघ ने इस प्रस्ताव को दैनिक यात्रियों के हितों के विरुद्ध बताया और चेतावनी दी कि यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। पत्र में कहा कि जानकारी सामने आई है कि दिल्ली-शामली रूट की 8 रेलगाड़ियां अब दिल्ली जंक्शन तक ना जाकर शाहदरा रेलवे स्टेशन से ही वापस की जाएंगी। इससे हजारों यात्रियों, विशेषकर श्रमिकों, छात्रों व निजी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। संघ के महासचिव धर्म सिंह एसडीओ, हर्ष शर्मा, अनुज कुमार, गजेन्द्र कुमार, आदेश, रवीश आदि ने डीआरएम से आग्रह किया कि यह प्रस्तावित बदलाव लागू न किया ...