संभल, नवम्बर 25 -- दैनिक रेल यात्रियों ने मुरादाबाद-चंदौसी-बरेली रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 64177-64178 अप एंड डाउन को रद्द किए जाने के निर्णय पर विरोध जताया। स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस ट्रेन के लगातार संचालन की मांग की है। सोमवार को काफी संख्या में दैनिक यात्री व अन्य यात्री स्टेशन अधीक्षक राजू कुमार से मिले और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि सीनियर डीसीएम मुरादाबाद आदित्य गुप्ता द्वारा ट्रेन को बंद करने की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से मिली है। जिसके बाद यात्रियों में चिंता व्याप्त हो गई है। क्योंकि यह पैसेंजर ट्रेन हजारों लोगों की लाइफ लाइन है। नौकरीपेशा लोग, विद्यार्थी, किसान परिवारों के बच्चे, ग्रामीण क्षेत्रों के यात्री और अस्पताल जाने वाले लोग इसी ट्रेन पर निर्भर रहते हैं। विशेष रूप से महिलाओं के लि...