मुंगेर, जुलाई 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बिहार लोकल बॉडीज एम्पलॉईज फेडरेशन (संजय केशरी गुट) के अध्यक्ष संजय केशरी ने शनिवार को रामलीला मैदान दुर्गा मंदिर प्रांगण में नगर निगम के दैनिक व एनजीओ सफाई कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी दैनिक मजदूरों को 654 रुपया प्रतिदिन मजदूरी, सभी कर्मियों को सात तारीख तक वेतन, सर्विस बुक अप-टू-डेट, भविष्य निधि में अंशदान के अलावा स्थायी कर्मियों के लिए सप्तम वेतनमान, समयबद्ध पदोन्नति, अन्तरवेतन का भुगतान, अनुकम्पा पर बहाली आदि मुद्दों पर चर्चा की। कहा कि तत्काल समाधान नहीं होने पर मजदूरों के समर्थन में सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। उन्होंने नगर निगम प्रशासन को चार दिनों के अंदर टाउन हॉल से एनजीओ कार्यालय खाली कराते हुए ढ़ाई साल का किराया चक्रवृद्धि ब्याज के साथ वसूलने की बात कही। मौके पर हीरा राउत, जुल...