मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के महाविद्यालय दैनिक भोगी कर्मचारी संघ ने गुरुवार को कुलपति और कुलसचिव को एक स्मार पत्र सौंपा। इसके माध्यम से उन्होंने अपनी मांगों से फिर अधिकारियों को अवगत कराया। संघ के सचिव अमूल्य कुमार ने कहा कि विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं का समय रहते निराकरण किया जाए नहीं, तो 42 अंगीभूत महाविद्यालय के कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वे सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे। महाविद्यालय में होने वाले परीक्षा कार्य में भी सहयोग नहीं करेंगे। अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि महाविद्यालयों में गए नए प्राचार्यों में से कुछ मनमानी कर रहे हैं। कहा कि अगर वे आंदोलन के लिए बाध्य होते हैं तो इसका जिम्मेदार विवि प्रशासन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...