रामपुर, अप्रैल 10 -- प्रांतीय रक्षक दल यानी पीआरडी के जवान आज बेहद खुश थे। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान का आभार व्यक्त कर रहे थे। वजह थी, यूपी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में उनके दैनिक भत्ते में बढ़ौत्तरी होना। जवानों ने थैंक्यू हिन्दुस्तान कहा है। उनका कहना है कि पहली बार हिन्दुस्तान ने उनका मुद्दा उठाया और शासन ने उसका संज्ञान लिया...अंतत: दैनिक भत्ते में 150 रुपये की बढ़ौत्तरी हो गई। हिन्दुस्तान ने दस जनवरी से बोले रामपुर की शुरूआत की है। इस बोले रामपुर के तहत हिन्दुस्तान की टीम कम्युनिटी कनेक्ट पर फोकस किए हुए है। इसी क्रम में हमने 13 मार्च के अंक में वर्दी न मान-सम्मान, हम हैं पीआरडी जवान-शीर्षक से बोले-हिन्दुस्तान के तहत पीआरडी जवानो से बात कर उनकी समस्या को साझा किया था। इस दौरान पीआरडी जवानों ने दैनिक भ...