कौशाम्बी, मार्च 2 -- छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षण कार्य में नवाचार मौजूदा परिवेश में बेहद जरूरी है। नवाचार एक नया विचार, नया व्यवहार है जो शिक्षण कार्य को सरल, उपयोगी, व्यावहारिक रुचिकर, रचनात्मक, क्रियात्मक बनाता है। यह बातें कम्पोजिट विद्यालय रक्सवारा के प्रध्यानाध्यापक राजेश वर्मा ने बताया। उन्होंने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय रक्सवारा में उनके द्वारा प्राथमिक स्तर पर शिक्षा में बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत बच्चों को पढ़ाने के लिए नए-नए तरीके अपनाये जा रहे हैं। विद्यालय में आयोजित दैनिक प्रार्थना सभा से ही नवाचार की शुरुआत की जाती है। प्रार्थना सभा नवीनता व ऊर्जा से भरपूर होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...