देवघर, दिसम्बर 9 -- देवघर। आमगाछी चौक के निकट मंगलवार को जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी देवघर के निर्देशानुसार में दो दिवसीय आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में आयुष पद्धति के माध्यम से मरीजों की जांच कर मरीजों के बीच निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। आयुष चिकित्सा शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर समेत अन्य सामान्य रोगों की नि:शुल्क जांच की गई। इसके साथ ही योग प्रशिक्षक द्वारा शिविर में आए मरीजों को योग से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि मरीज अपने दैनिक जीवन में योग अपनाकर स्वस्थ रह सकते हैं। इस दौरान शिविर में काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मरीज पहुंचे और अपनी विभिन्न बीमारियों की जांच कराई। शिविर में विशेष रूप से होम्योपैथिक पद्धति से इलाज को ले कर मरीजों में उत्साह देखा गया। मौके प...