अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी की दरों में कटौती का उपभोक्ताओं को भारी फायदा मिला है। दैनिक उपयोग में काम आने वाली वस्तुओं के दाम घट गए हैं। दवा समेत एफएमसीजी, इलेक्ट्रानिक, ऑटोमोबाइल समेत कई सेक्टरों में बिकने वाले उत्पाद के दाम कम हो गए हैं। 12 व 28 फीसदी का स्लैब सरकार ने समाप्त कर दिया है। अब अधिकाश वस्तुओं पर पांच फीसदी, 18 फीसदी या फिर जीएसटी शून्य है। नवरात्र के पहले दिन जीएसटी के दाम कम होने का ग्राहकों ने खूब फायदा उठाया। मॉल, किराना मंडी, इलेक्ट्रानिक बाजार, ऑटोमोबाइल, फुटवियर मार्केट व कपड़ा बाजार में ग्राहकों ने जीएसटी छूट का खरीददारी कर लाभ उठाया। नवरात्र पर इस बार जीएसटी कम होने से कारोबार ने भी रफ्तार पकड़ी। नवरात्र पर कारोबार तेजी पकड़ता है। ऐसे में जीएसटी कटौती का भी उपहार केंद्र सरकार ने दिया था। इससे...