पटना, सितम्बर 22 -- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी की दरें कम कर देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। जीएसटी सुधार से दैनिक उपयोग की चीजें सस्ती हुई हैं। वह सोमवार को पटना में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों और मध्य वर्गों की रसोई से लेकर जेब खर्च के भार को प्रधानमंत्री ने काफी कम कर दिया है। उन्होंने कहा कि रसोई के सामान, शिक्षा से जुड़ी सामग्रियों और दवाओं के दाम में कमी आने से स्वाभाविक रूप से आम-जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव आएगा। त्योहार के मौसम में प्रधानमंत्री ने लोगों को जीएसटी के माध्यम से उपहार दिया है। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है, इसलिए सरकार के हर फैसले में वह तथ्यहीन बातें करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...