सीवान, मई 9 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गुरुवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जिला पंचायत कार्यालय का मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अनुश्रवण एवं समीक्षा को लेकर ब्रेडा द्वारा अधिष्ठापित केन्द्रीय अनुश्रवण प्रणाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन निकलने वाले प्रतिवेदनों के बारे में जानकारी ली गई। इसके अलावा सीएमएस पोर्टल के डैसबोर्ड से विभिन्न कम्पनियों द्वारा अधिष्ठापित लाईटों के विरूद्ध सीएमएस पर समेकित किये गये सोलर लाईटों की संख्या की जानकारी ली। इसका दैनिक आधार पर सतत् पर्यवेक्षण करने का निर्देश मौके पर उन्होंने दिया। जिलाधिकारी ने कंपनीवार क्रियाशील एवं अक्रियाशील सोलर लाईटों की संख्या की भी जानकारी ली गई। बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 तक के लिए जिले ...