मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर। वार्ड 49 शहर का अंतिम और सबसे बड़ा वार्ड है। इस वार्ड के मिठनपुरा न्यू कॉलोनी में वर्ष 1992 में लोग बसने लगे थे। जब यह मोहल्ला बना था तब सिर्फ 15 से 20 घर थे, लेकिन आज यहां की आबादी 3000 से अधिक हो गई है। मोहल्लावासी हर साल बिना सुविधा के ही नगर निगम को टैक्स दे रहे हैं। मोहल्ले की सड़क की हालत भी जर्जर है। स्थानीय लोगों ने खुद के पैसे से ईंट और राबिस डालकर इसे चलने लायक बनाया है। ज्यादातर नालियां कच्ची हैं और मोहल्ले में साफ-सफाई का भी अभाव है। इलाके में ज्यादातर जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगी ही नहीं है। वहीं, जो लगी है वह भी खराब है। इससे सड़कों पर शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है। नल जल योजना के तहत उन्हें पानी भी नहीं मिल रहा है। वार्ड 49 के मिठनपुरा न्यू कॉलोनी मोहल्ले की 3000 से अधिक की आबादी कई बुनियाद...