बागपत, जून 19 -- छपरौली कस्बे में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। वायरल हो रहे इस वीडियो में दो युवकों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। ट्यूबवेल पर ले जाकर युवक की दोनों दोस्तों में चप्पलों, थप्पड़ों से पिटाई की। इस वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में भी जुट गई है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। मामला छपरौली थाना क्षेत्र के एक ट्यूबवेल का बताया जा रहा है, जहां कुछ ही सेकेंड में मारपीट का पूरा घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित युवक को ट्यूबवेल पर बुलाकर दो युवकों ने पकड़ लिया और उसकी एक ने कॉलर पकड़ लिया और बारी-बारी से उस पर थप्पड़ों और चप्पलों की बरसात कर दी। युवक चिल्लाता रहा, रुक तो जाओ एक बार, मेरी बात...