गोरखपुर, अक्टूबर 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। चिलुआताल पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के अपराध में लिप्त तीन आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई को संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत अंजाम दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देश पर चिलुआताल पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने गैंग लीडर बृजेश कुमार साहनी उर्फ विजय, निवासी ग्राम जंगल एकला नं. 2, थाना गुलरिहा, गोरखपुर, और उसके दो साथियों प्रेम साहनी निवासी हरसेवकपुर नं. 2 थाना गुलरिहा तथा बिट्टू उर्फ अनीता, निवासी हरिपुर तुरा बाजार थाना पिपराईच, के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, गैंग लीडर बृजेश कुमार साहनी अपने साथियों के साथ मिलकर देह व्यापार जैसे अपराध को अंजाम देता था। इनके गिरोह के कारण क्षे...