अलीगढ़, जनवरी 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सारसौल में देह व्यापार चलाने वाले दोनों होटलों को प्रशासन की टीम ने सील कर दिया। वहीं, 15 से अधिक होटल रडार पर हैं। माना जा रहा है कि इन पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है। सोमवार रात को सीओ द्वितीय कमलेश कुमार व एसडीएम कोल महिमा राजपूत ने सारसौल स्थित स्काइवे होटल और मैराकी होटल में छापेमारी की थी। मौके से सात महिलाएं और आठ पुरुषों को गिरफ्तार किया गया था। महिलाओं में चार दिल्ली,दो अलीगढ़ व एक झारखंड की निवासी हैं। वहां से लैपटॉप, 17 मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ था। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें सरगना रविंद्र को जेल भेज दिया। अन्य सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया। वहीं, एसडीएम की ओर से दोनों होटलों को सील कर दिया गया है। आपस में...