गुमला, दिसम्बर 23 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देह व्यापार से जुड़े अंतर-जिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस त्वरित कार्रवाई ने स्थानीय युवती को अनैतिक व्यापार के दलदल में धकेले जाने से बचा लिया। सोमवार देर शाम करीब छह बजे पुलिस ने ऑपरेशन चला कर दो युवकों और दो युवतियों को गिरफ्तार किया, जो कार से युवती का सौदा करने पहुंचे थे। इस सनसनीखेज खुलासे से चैनपुर हड़कंप मच गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक युवती को देह व्यापार में धकेलने के इरादे से चैनपुर पहुंचने वाले हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत अलर्ट हुई और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। चैनपुर दुर्गा मंदिर के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ी कार पर पुलिस की नजर पड़ी। घेराबंदी कर जब वाहन की तलाशी ली गई और उसमें सवार...