बिजनौर, नवम्बर 28 -- धामपुर। धामपुर में नगर में दिनों दिन बढ़ रहे देह-व्यापार ने अब महिलाओं को सड़कों पर उतरने पर मजबूर कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति की महिला इकाई ने गुरुवार को इस पूरे प्रकरण के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया। प्रदेश अध्यक्ष कविता राणा के नेतृत्व में महिला प्रतिनिधिमंडल एसडीएम धामपुर स्मृति मिश्रा के कार्यालय पहुंचा। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने अपने ज्ञापन में कहा कि धामपुर में होटलों, लाज, निजी कालोनियों, वैवाहिक मंडपों और कैफों में गुपचुप तरीके से चल रहा देह-व्यापार अब खुले रूप में दिखाई देने लगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नाबालिग लड़कियों को अनैतिक कार्यों में झोंका जा रहा है और लड़कों को गलत दिशा में धकेला जा रहा है। उनका कहना था कि स्कूल-क...