मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। देह व्यापार के लिए किशोरी को बंधक बनाने के मामले में सीतामढ़ी के डुमरा थाने की पुलिस ने शनिवार को नगर थाना के योगियामठ मोहल्ले में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया। तीन साल से योगियामठ मोहल्ले में किराए का मकान लेकर आरोपित छिपकर रह रहा था। डुमरा पुलिस को गोपनीय सूचना मिली, जिसके बाद शनिवार को आरोपित को नगर थाने की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। आरोपित को डुमरा थाना ले जाया गया है। डुमरा थाना से छापेमारी के लिए आए दारोगा अर्जुन प्रसाद ने बताया है कि आरोपित विशाल कुमार सीतामढ़ी के डुमरा थाना अंतर्गत मुरादपुर गांव का निवासी है। नाबालिग के अपहरण और बंधक बनाकर देह व्यापार कराने का केस 24 अगस्त 2022 को डुमरा थाने में दर्ज कराया गया था। इसमें विशाल को नामजद आरोपित बनाया गया था। तब से आ...