मेरठ, दिसम्बर 10 -- गढ़ रोड पर 13 सितंबर को पकड़े गए देह व्यापार के बड़े नेटवर्क में जांच अधिकारी ने बड़ा खेल कर दिया। एक आरोपी का नाम जांच के दौरान सीओ कैंट ने निकाल दिया। जानकारी एसएसपी को लगी तो उन्होंने जांच एएसपी अंतरिक्ष जैन को दी, जिसके बाद आरोपी का नाम मुकदमे में बढ़ाया गया। मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया। नाम निकालने को लेकर जांच शुरू कराई है। आरोपी को बुधवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। सम्राट हेवेंस होटल के सामने कॉम्प्लेक्स में 13 सितंबर को सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और दो थानों की फोर्स भेज छापेमारी कराई थी। पुलिस के पास सूचना थी अफैबबल डिजायन कंपनीज की आड़ में देह व्यापार कराया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर 9 युवतियों समेत 12 लोगों की धरपकड़ की थी। इंस्पेक्टर नौचं...