महाराजगंज, जुलाई 23 -- सोनौली। भारत-नेपाल सीमा सोनौली से सटे नेपाल के रुपन्देही जिले की भैरहवा पुलिस ने देह व्यापार की शिकायत पर एक होटल में छापेमारी की। होटल संचालक सहित दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार को नेपाल पुलिस ने भैरहवा के एक होटल में छापेमारी कर दो भारतीय नागरिक और दो नेपाली युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। देह व्यापार के आरोप में पुलिस होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने बताया कि वे गोरखपुर में एक कोल्ड ड्रिंक कम्पनी में कार्यरत हैं। डीएसपी गणेश सापकोटा ने बताया कि देह व्यापार के आरोप में होटल संचालक कमल और दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...