हरिद्वार, मई 5 -- हरिद्वार। सिडकुल के एक होटल में देह व्यापार का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन देह व्यापार की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि, होटल संचालक का पुलिस एक्ट के तहत 10 हजार रुपये का चालान कर दिया गया। इसके अलावा एक महिला और एक युवक को सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। सोमवार को सिडकुल थाना क्षेत्र के किंग होटल में देह व्यापार का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल के कमरों की जांच की, लेकिन देह व्यापार जैसी बात सामने नहीं आ पाई। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि नियमों का पालन न करने पर होटल संचालक का 10 हजार रुपये का चालान किया गया है एक महिला और एक युवक को अश्लील ...