बरेली, अप्रैल 9 -- नवाबगंज। थानाक्षेत्र में देह व्यापार का विरोध करने पर पड़ोसियों से मारपीट की घटना सामने आई है। वीडियो बनाने पर उनके ऊपर कार चढ़ा दी गई। जिससे एक महिला और उसके भाई के पैर में चोट लग गई। घटना की तहरीर महिला की ओर से थाना नवाबगंज में दी गई है। कस्बे के बिजौरिया रोड निवासी अनीता पत्नी हरपाल का आरोप है कि उनके मोहल्ले में रहने वाला एक दबंग अपने घर में चरस गांजा व देह व्यापार करता है। जिससे मोहल्ले के लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। विरोध करने पर उन्हें धमकाने लगा। आरोप है कि मंगलवार की दोपहर उसके घर देह व्यापार के लिए बुलाई गईं युवतियों और ग्राहकों के उसने और मोहल्ले के लोगों ने वीडियो बनाए तो लात-घूंसों से पिटाई कर उनके ऊपर कार चढ़ा दी। जिसमें अनीता और उनके भाई शिशुपाल के पैर में चोट लग गई। उनके पति हरिपाल और मोहल्...