हरिद्वार, जून 27 -- एएचटीयू टीम ने सत्यम विहार, भूपतवाला में शुक्रवार को एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। छापेमारी की भनक लगते ही होटल संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गेस्ट हाउस को बिजनौर निवासी एक व्यक्ति ने लीज पर लेकर जिस्मफरोशी का धंधा चला रखा था। बताया कि फोन पर डील कर अन्य राज्यों से लड़कियों की आपूर्ति की जाती थी। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में नगदी और आपत्तिजनक सामग्री मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...