हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अक्टूबर 27 -- महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के बाद बिहार में मानव तस्करी के सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं। तस्करी से पीड़तों की संख्या के मामले में भी बिहार का देश में चौथा स्थान रहा। नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो (एनसीआरबी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2023 में बिहार में मानव तस्करी के कुल 132 मामले दर्ज हुए, जिनमें पीड़ितों की कुल संख्या 510 रही। इनमें 353 नाबालिग, जबकि 157 बालिग रहे। नाबालिगों की तस्करी के मामले में बिहार दूसरे स्थान पर रहा। कुल नाबालिगों की तस्करी में राजस्थान (358) और नाबालिग लड़कियों की तस्करी के मामले में ओडिशा (181) के बाद बिहार का नंबर रहा। बिहार में 261 नाबालिग बच्चे व 92 बच्चियां मानव तस्करी का शिकार हुई थी। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2023 में 327 पुरुष और 183 महिलाएं सहित कुल 510 लोग मानव...