बस्ती, अप्रैल 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर के मड़वानगर टोल प्लाजा के पास एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद रोजाना चौंकन्ने वाले नए तथ्य सामने आ रहे हैं। अब सेक्स रैकेट के अड्डे से जुड़ी एक और जानकारी सुर्खियों में है। सूत्रों की मानें तो मड़वानगर टोल प्लाजा के पास चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर आने वीआईपी गेस्ट के लिए खास सिग्नल था। इन सफेदपोशों की लग्जरी गाड़ी अड्डे से करीब 150 मीटर दूर ही खड़ी हो जाती थी। यहां से सफर पैदल ही तय करते थे, जिससे उनकी पहचान गोपनीय रहे। मकान का अगर बड़ा वाला गेट खुला रहता था, तो इसका मतलब होता कि रास्ता पूरी तरह साफ है और उनके स्वागत का प्रबंध हो चुका है। अगर छोटा दरवाजा खुला रहता तो यह रूकने का सिग्नल होता था। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी कुछ लग्जरी गाड़ियां कैद हुई हैं।...