हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी, संवाददाता। अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन ने देह दान करने वाले व्यक्तियों को सम्मान के साथ घर से मेडिकल कॉलेज ले जाने की व्यवस्था की मांग करते हुए जिला प्रशासन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। संस्था की इस पहल पर जिलाधिकारी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गुरुवार को संस्था अध्यक्ष सुचित्रा जायसवाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि देह दान करने वाले व्यक्ति का अंतिम संस्कार से पूर्व का सफर सम्मानजनक होना चाहिए, ताकि उनके परिवार को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े और उनका मनोबल बना रहे। फाउंडेशन ने यह भी मांग की है कि मेडिकल कॉलेज और प्रशासन, संस्था को सहायता प्रदान करें ताकि जरूरतमंद लोगों की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई हो सके। जिलाधिकारी ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए देह दानियों को सम्मानपू...