जहानाबाद, जून 24 -- घोसी निज संवाददाता। घोसी नगर पंचायत के देहुनी बालिका प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की देर रात चोरों ने निशाना बनाते हुए हजारों रुपए मूल्य का सामान गायब कर दिया। इस सिलसिले में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका रिंकू कुमारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह 8 बजे जब वह स्कूल कैंपस स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंची तो देखा कि स्कूल के एक कमरे का मेन गेट का ताला टूटा है जब मैं कमरे में प्रवेश की तो देखा की कैमरे का सारा समान बिखरा पड़ा है। स्कूल का वायरिंग कटा हुआ है और छत में लगे चार सीलिंग फैन, पोषाहार का चावल, दाल, गैस सिलेंडर, खाना बनाने वाला बर्तन सभी गायब है। इस बात की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को लगी तब जाकर हमारे द्वारा स्कूल के प्रधानाध्यापक को सूचना देते हुए 112 नंबर के पुलिस को भी सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि इसको लेकर स्थान...