नोएडा, जुलाई 30 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम के नोएडा जोन में बिजली से जुड़ी सबसे ज्यादा शिकायतें देहात क्षेत्रों से आ रही है। इसका खुलासा विद्युत निगम की एक अध्ययन रिपोर्ट से हुआ है। नोएडा जोन के शहरी क्षेत्र की तुलना में देहात क्षेत्रों से श्रेणी (टैरिफ) से जुड़ी 1700 प्रतिशत से अधिक शिकायतें आईं। वहीं, बिजली कटौती, गलत बिल, खराब मीटर से जुड़ी शिकायतें भी अधिक आईं। विद्युत निगम अब इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने में जुटा है। विद्युत निगम द्वारा गौतमबुद्ध नगर जिले को जोन का दर्जा दिया गया है। नोएडा जोन को दो सर्किलों में बांटा गया है। सर्किल-प्रथम में तीन डिविजन है। इसमें डिविजन प्रथम, पंचम और सप्तम है। ये तीनों डिविजन नोएडा शहर में आती है। वहीं, सर्किल-द्वितीय में पांच डिविजन है। इसमें डिविजन द्वितीय, तृतीय,...