मुरादाबाद, नवम्बर 15 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को देहात विधान सभा क्षेत्र में एकता पद यात्रा निकाली गई। इस दौरान यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल स्कूली बच्चे देशभक्ति के नारे लगाकार माहौल को देश भक्ति का जोश भर रहे थे। नवीन नगर सथित मानसरोवर इंटर कालेज से शुरू हुई यात्रा पीएसी तिराहा, मधुबनी, कांठ रोड होते हुए आरआके स्कूल पर समाप्त हुई। मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाल ने कहा कि हम सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल से सीख लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रण है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इसके लिए हम सभी को स्वदेशी अपनाना होगा। महानगर प्रभारी मोहनलाल सैनी ने कहा कि हमें उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। विकसित देश के रूप में भारत...