मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरनगर। देहात क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाना बिजली विभाग के लिए टेढी खीर बना हुआ है। स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर देहात क्षेत्र में विरोध और हंमागा आदि हो रहे है। चरथावल में गुस्साए लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने से इंकार करते हुए टीम को वापस लौटा दिया था। इसके अलावा छपार, पुरकाजी, जानसठ, बघरा, शाहपुर, खतौली आदि क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध प्रदर्शन हो चुके है। पावर कारपोरेशन के द्वार सर्वप्रथम जनपद के सभी बिजलीघरों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए है। इसके बाद शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लग रहे है। वहीं अब विभाग के द्वारा देहात क्षेत्र में भी स्मार्ट मीटर लगाने शुरू किए गए है। जनपद में करीब 719611 बिजली उपभोक्ता है। इन सभी के यहां पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने है। विभाग के द्वारा अभी तक 35 हजार से अधिक उपभोक्ताओं...