अलीगढ़, मई 29 -- फोटो.. एसडीएम खैर ने चार्ज संभालने के बाद खैर तहसील का किया निरीक्षण एसडीएम ने कहा जनहित के कार्यों में लापरवाही नहीं, शिकायतें लंबित नहीं हो अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता एसडीएम खैर सुमित सिंह ने चार्ज संभालने के बाद बुधवार को खैर तहसील का निरीक्षण किया। तहसीलदार, नायब समेत विभिन्न कार्यालयों व अभिलेखागार का निरीक्षण किया। तहसील के अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम ने कहा कि जनहित की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करें। शिकायत किसी की लंबित नहीं होनी चाहिए। तहसील की समस्या का यहीं पर निस्तारण हो। मुख्यालय व मंडल मुख्यालय पर नहीं जानी चाहिए। प्रशासन ने अभी हाल ही में कई एसडीएम का तबादला किया था। नवागत डिप्टी कलेक्टर सुमित सिंह को खैर तहसील का एसडीएम बनाया गया था। एसडीएम ने चार्ज संभालने के बाद बुधवार को खैर तहसील का निरीक्...