मुरादाबाद, जून 12 -- फोटो... मुरादाबाद देहात के कई गांवों में आयोजित हुईं गोष्ठियां मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विकसित कृषि संकल्प यात्रा के समापन पर गुरुवार को किसानों को परंपरागत तरीकों से निकलकर प्रगतिशील खेती की ओर बढ़ने के टिप्स दिए गए। प्रोसेसिंग और पैकेजिंग के प्रति किसानों में उत्साह भरने के प्रयास हुए। प्राकृतिक खेती और ग्लोबलाइजेशन से कदमताल करने को प्रोत्साहित किया गया। सरकड़ा खास, मुनीमपुर, सलेमपुर, हसमपुर गोपाल, समाथल, बकैनिया माफी, मलकपुर, फत्तेहपुर खास एवं अहलादपुर में आयोजित गोष्ठियों में कृषि वैज्ञानिक डॉ.ललित कुमार और डॉ.रामाश्रय ने संयुक्त रूप से कहा कि अब जोत के आकार छोटे हो रहे हैं। इसलिए आलू की खेती में पैकेजिंग आदि का कार्य अपनाना होगा। अपने उत्पाद में मार्केटिंग के अन्य कार्य खुद करने का प्रयास करना होगा। आलू की ख...