मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- देहात क्षेत्र में बिना बिजली के पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना परवान नहीं चढ पा रही है। जनपद में लगे सोलर पैनल दिन में बिजली सप्लाई मिलने पर ही काम करते है। सोलर पैनल उपभोक्ता का बिजली बिल कम करने के लिए यूनिट बनाकर पावर कारपोरेशन को भेजते है। देहात क्षेत्र में लगे सोनल पैनल को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं की छत पर लगे सोलर पैनल शोपीस बन कर रह गए है। ग्रामीण क्षेत्र में दिन में करीब तीन घंटे बिजली मिल रही है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सरकार की मुख्य योजनाओं में से एक है। यह योजना बिजली कटौती के कारण परवान नहीं चढ रही है। इस योजना के तहत दो किलोवॉट के सोलर पैनल लगने पर प्रतिमाह करीब 300 बिजली यूनिट बनाने का दावा किया जा रहा है। वहीं तीन किलोवॉट के सोलर पैनल लगने पर प्रतिमाह...