शाहजहांपुर, जुलाई 6 -- कलान। कलान देहात के गांवों में चार से पांच घंटे बिजली मिल रही है।किसानों काे धान की रोपाई करने में परेशानी हो रही है।अधिकारी ओवरलोड होना बता रहा है।कलान बिजली उपकेंद्र पर टाउन फीडर के अलावा मिर्जापुर, कीलापुर, गढ़ियाछबि, पिलुआ, गरेली वन, गरेली टू, गरेली थ्री फीडरों से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जा रही है। टाउन फीडर के अलावा देहात के फीडरों के उपभोक्ताओं को मुश्किल से चार से पांच घंटे ही सप्लाई मिल रही है।कई फीडर की दूरी लंबी होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी है।गरेली वन फीडर के खजुरी, गड़ी, ग्योतिया, संगेडी, रासानगरिया, ब्रहिमनगला, कुठिला, परोतन, बम्हनी चौकी, रठेली, चपरा आदि गांव तीन चार घंटे सप्लाई मिल रही है।उसपर लो-वोल्टेज की समस्या बनी है।वहीं गढ़ियाछबि फीडर के लक्ष्मनपुर, मोहनपुर, मडै़या, चरनोख, लालपुर,...