आगरा, अप्रैल 10 -- जिला पंचायत अध्यक्ष ने गुरुवार को शमसाबाद क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। जिसमें गांव देहात को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों का डामरीकरण एवं सीसी रोड के नव निर्माण जैसे कार्य प्रमुख हैं। जिपं अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने कहा कि ग्रामीण अंचल के विकास के लिए जिला पंचायत समर्पित और संकल्पित है। संपर्क मार्गों के पुनरुद्धार के साथ आम जनमानस के आवागमन को सुगम बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। नगला भिक्की में नवीन लेपन कार्य, ग्राम मिहवा रोड थाप खरगा में नवीन लेपन कार्य, ग्राम धनोला कलां नरे का पुरा तक संपर्क मार्ग के नवीन लेपन कार्य का शिलान्यास किया। ग्रम घड़ी धर्मजीत और चीकना में भी विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री राम सकल गुर्जर, ब...