बरेली, नवम्बर 10 -- नगरीय परिवहन सेवा ई-सिटी बस का संचालन देहात मार्गों से बंद किया जाएगा। नगरीय परिवहन निदेशालय से जारी आदेश के बाद बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों ने देहात मार्गों से बसें हटाने की रूपरेखा तैयार कर ली है। आगामी 10 दिनों में आंवला, शाही और शीशगढ़ पर इलेक्ट्रिक सिटी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। बसों को सिर्फ नगरीय क्षेत्र की सीमा में ही चलाया जाएगा। नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक ने कहा है, प्रदेश के 15 शहरों में लखनऊ, बरेली,वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद, अयोध्या, झांसी, कानपुर, मथुरा-वृंदावन, आगरा, प्रयागराज, शाहजहांपुर, अलीगढ़ और मुरादाबाद में इलेक्ट्रिक बस सेवा विभिन्न मार्गों पर दी जा रही है। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड केवल नगरीय क्षेत्र की सीमा में बसें संचालित करने को है, लेकिन क...