एटा, जून 27 -- शुक्रवार को शहर के एक 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के मुख्य ट्रांसफार्मर की केबल में आग लग जाने से करीब दो दर्जन मोहल्लों की बिजली कई घंटों तक बाधित बनी रही। इस कारण संबंधित क्षेत्र के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। शहर के कोतवाली देहात बिजलीघर में लगे 10-10 एमबीए के कुल दो ट्रांसफार्मरों में से एक ट्रांसफार्मर की 11 केवी इनकमिंग केबल में दोपहर को दो बजे आग लग गई। ट्रांसफार्मर एवं बिजलीघर की सुरक्षा को देखते हुए जिले के 220 केवी मुख्य बिजलीघर से देहात कोतवाली बिजली का शटडाउन लिया गया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत कर जली हुई 11 केवी केबल को बदलकर बिजलीघर को शुचारू किया गया। इस दौरान ढाई घंटे बिजली गुल रहने से शहर के मोहल्ला नई बस्ती, बारहबीघा, शिवगंज, प्रेमनगर, बापू नगर, सुनहरी नगर, राधा बिहार, भगीपुर, नगला प्रेमी, अवंतीब...