बुलंदशहर, जून 24 -- कोतवाली देहात पुलिस ने एक शिक्षिका से करीब 20 दिन पहले हुई लूट के मामले में आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी नीतू गांव नवादा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। 3 जून को स्कूल जाने के दौरान रास्ते में रजवाहे पर बाइक सवार बदमाश शिक्षिका का बैग लूट लिया था। मामले में देहात पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सोमवार को कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार मलिक ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना पर मगरुपुर और दरियापुर की बीच स्थित रजवाहे से लूट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान गम्भीर निवासी गांव इस्माइलपुर(सिकंदराबाद) के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब...