बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- कोतवाली देहात पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से जेनरेटर से चोरी की दो डिस्प्ले, पांच बोर्ड, छह पीएसओ, घटना में प्रयुक्त बाइक, चाकू और तमंचे-कारतूस आदि सामान बरामद किया है। आरोपियों का पूछताछ कर चालान कर दिया गया है। रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि जिले में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत देहात पुलिस ने रविवार सुबह एक सूचना पर शांतिदीप रिसोर्ट के रास्ते पर रजवाहे के पास से तीन आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक पुत्र शिव सिंह खटीक निवासी गांव सुजावलगढ़ थाना पिसावा(अलीगढ़), सच्चिदात्रद गुप्ता उर्फ सुनील गुप्ता पुत्र राजेश्वर गुप्ता निवासी गांव थुम्बा थाना रू...