सुल्तानपुर, अप्रैल 10 -- भदैया। कोतवाली देहात पुलिस ने सोहेल अहद पुत्र अहद अहमद निवासी ग्राम ओदरा को तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सोहेल अहद का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उस पर पहले से कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा उस पर आर्म्स एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। गिरफ्तारी में उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव, उप-निरीक्षक हवलदार सिंह यादव रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...