बुलंदशहर, मार्च 2 -- बुलंदशहर। देहात पुलिस ने चार शातिर लुटेरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। चारों आरोपियों द्वारा बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर समेत अन्य स्थानों पर लूट, चोरी, डकैती आदि की घटनाओं को अंजाम दिया है। देहात पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि डीएम एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अनुमोदित गैंगचार्ज के अनुसार गैंग लीडर साजिद निवासी सूरजपुर(गौतमबुद्धनगर) हाल पता डीएम रोड चारयार के पास झुग्गी-झोपड़ी(कोतवाली नगर) द्वारा अपने अन्य साथी रहीमुद्दीन निवासी झुग्गी-झोपड़ी बीसा कालोनी(कोतवाली नगर), असरफ निवासी झुग्गी-झोपड़ी बीसा कालोनी(कोतवाली नगर) एवं सनाउल अंसारी निवासी नुमाईश मैदान झुग्गी झोपड़ी(कोत...