बुलंदशहर, अगस्त 11 -- कोतवाली देहात पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह के एक हिस्ट्रीशीटर समेत पांच शातिर गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के पास से चोरी की 10 बैटरी, घटना में प्रयुक्त कार और तमंचे-कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों पर पहले से ही कई-कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक आरोपी नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है, जबकि दूसरा आरोपी गौतमबुद्धनगर से गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहा था। देहात पुलिस ने पूछताछ कर आरोपियों का चालान कर दिया है। रविवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बीती रात देहात पुलिस ने एक सूचना पर पांच शातिर चोरों को अनूपशहर रोड स्थित एक ईट भट्टे के पास से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुनाल उर्फ गोलू पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी सेक्टर-7 सिद्धार्थ बिहार योजना(गाजियाबाद), सलमान उर्फ भोलू पुत्...