शामली, जून 1 -- क्षेत्र के गांव डॉगपुरा में सुमन देवी फ्लोर मिल के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे शामली डीएम ने मिल का फीता काटकर शुभारंभ किया। खादर क्षेत्र में फ्लोर मिल के चलने से लोगों की तरक्की के साथ-साथ गांव के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मिल के चलने से लोगों में खुशी की लहर है। शनिवार की दोपहर शामली जिलाधिकारी अरविंद चौहान झिंझाना क्षेत्र के गांव डोगपुरा में सुमन देवी फ्लोर मिल के उद्घाटन पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि युवा भी उद्योग लगाकर रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं। उन्होंने वेदखेड़ी से डॉगपुरा तक खराब पड़े रोड को जल्द बनवाने का अश्वशन दिया। खादर क्षेत्र में पहला फ्लोर मिल के चलने से गांव के लोगों को की तरक्की के साथ-साथ गांव के लोगों को रोजगार मिलेंगा। मिल चलने से लोगों में खुशी की लहर है। मिल के डायरेक्टर राम म...