अमरोहा, अक्टूबर 27 -- अमरोहा। ग्रामीण क्षेत्र से श्रद्धालुओं का कारवां तिगरी धाम के लिए कूच करने लगा है। देहात क्षेत्र के लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर तिगरी धाम पहुंच रहे हैं। वहां टेंट गाड़ कर परिवार के साथ रहेंगे। देहात क्षेत्रों के लोगों ने गंगा मेले में जाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार को अमरोहा व कैलसा व नौगांवा सादात क्षेत्र के लोग तिगरी धाम को रवाना होंगे। महाभारत कालीन ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेला 28 अक्टूबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेगा। तीन दिन बाद गंगा मेले में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा। मेले की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सभी तैयारियों को पूरा करने में जुटे हैं। देहात क्षेत्र के लोगों में तिगरी मेले में जाने को लेकर उत्साह व उमंग का माहौल देखा जा रहा है। देहात क्षेत्र ...